नेशनल हाईवे कंपनी के वरिष्ठ प्रोजेक्ट मैनेजर डीके मिश्रा और डायरेक्टर मनीष गुप्ता द्वारा बाबा महाकाल को 3 किलो का चांदी का मुकुट भेट किया गया.
रायपुर के श्रद्धालु श्री सौरभ मिश्रा ने भगवान श्री महाकाल को 1kg 263 ग्राम के दो चांदी के चौरसे अर्पित किए.
आष्टा के श्रद्धालु श्री ने चांदी का त्रिशूल वजन एक किलो अठहत्तर ग्राम भगवान श्री महाकाल को अर्पित किया.