फ़िल्म अभिनेता आशुतोष राणा पहुँचे उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन किए, गर्भगृह में बाबा के समक्ष बैठ गया शिव तांडव।

उज्जैन। फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा उज्जैन पहुँचे हुए है यह उन्होंने उज्जैन आगमन पर बाबा महाकाल के दर्शन किये, बाबा महाकाल के दर्शन के दौरान उन्होंने गर्भगृह में बैठ कर शिव तांडव का गान भी किया ,आशुतोष राणा यह पर एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे हुए है।
दरअसल उज्जैन में आशुतोष राणा का आगमन होता रहता है, महाकाल मंदिर अक्सर दर्शन के लिए राणा आते रहे है।
राणा ने मीडिया से चर्चा के दौरान महाकाल मंदिर के विस्तारीकरण के बाद बने महाकाल लोक की तारीफ की, वहीं उत्तर प्रदेश में फ़िल्म इंडस्ट्री बनाने के सवाल पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नही दी।