उज्जैन की केंद्रीय जेल में हुए 15 करोड़ रुपए के गबन कांड का मास्टरमाइंड जेल का सिपाही एवं जेल की अकाउंटेंट शाखा का प्रभारी रिपुदमन सिंह की गिरफ्तारी के बाद कई अहम खुलासे हो रहे हैं।
पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज पर पुलिस ने धोखाधड़ी और षड्यंत्र की धारा के साथ ही कुल आधा दर्जन धाराओं में मामला दर्ज किया है। एसआईटी के प्रभारी एडिशनल एसपी डॉ. इंद्रजीत बकलवार ने बताया कि पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज पर धारा 420, 109, 467, 471, 34 एवं 120 बी में प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। रिपुदमन सिंह और उषा राज से अलग-अलग पूछताछ करने के बाद पुलिस दोनों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ कर रही है। पुलिस इस मामले में गबन की राशि भी बरामद कर रही है । गबन मामले में आरोपियों की संख्या भी और बढ़ेगी जिन लोगों के खातों में पैसा ट्रांसफर किया गया है वह भी आरोपी बनेंगे ।