उज्जैन आज हुई पांचवी आठवीं बोर्ड की परीक्षा के पेपर में भारी लापरवाही बच्चे होते रहे बहुत देर तक परेशान । रोल नंबर भी समय पर नहीं किया चस्पा बच्चों को खुले में बैठाकर दिलवाई परीक्षा। रोते रहे बच्चे ।

राज्य शिक्षा केंद्र की पांचवी आठवीं की परीक्षा व्यवस्था उज्जैन जिले में पहले ही दिन फेल हो गई। अव्यवस्थाओं के कारण बच्चे परेशान होते रहे कई छात्र छात्रा तो रोते रहे । आज सुबह उज्जैन जिले के उन्हेल में पांचवी आठवीं बोर्ड के शासकीय कन्या शाला परीक्षा केंद्र पर जब बच्चे परीक्षा देने पहुंचे तो नोटिस बोर्ड नहीं जिस पर रोल नंबर चस्पा हों बैठने की व्यवस्था नहीं थी सुबह 9:30 तक पेपर कापी तक नहीं मिली । बच्चों को खुले आसमान के नीचे दरी पर बैठाकर परीक्षा दिलाई गई । अव्यवस्थाओं की सूचना मिलने पर बच्चों के अभिभावक स्कूल पहुंचे और प्रिंसिपल और अध्यापकों से बात की अध्यापकों ने कहा कि अधिक बच्चों का केंद्र होने के कारण अव्यवस्था हुई है अगले पेपर से सभी व्यवस्था में सुधार ली जाएगी लेकिन सवाल यही उठता है कि मध्य प्रदेश माध्यमिक मंडल की परीक्षा में इस तरह की लापरवाही पर जांच आवश्यक है ।

देखिए क्या था अव्यवस्था का आलम ।