उज्जैन महाकाल दर्शन करके लौट रहे यात्रियों से भरी बस और टाइल्स से भरे ट्राले की भिड़ंत हो गई । दुर्घटना में बस के क्लीनर की मौत हुई है बस की सभी सवारी सुरक्षित हैं ।
बांसवाड़ा राजस्थान से उज्जैन दर्शन करने आए तीर्थ यात्रियों की बस का उन्हेल चिंतामन बायपास रोड पर ब्रिज के पास में कंटेनर और बस का एक्सीडेंट हो गया बस के कंडक्टर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बांसवाड़ा राजस्थान से तीर्थ यात्रियों की 3 बसे उज्जैन दर्शन के लिए आई थी जो उज्जैन दर्शन करके वापस बांसवाड़ा के लिए लौट रही थी उसी दौरान उन्हेल चिंतामन बायपास रोड ब्रिज के पास में एक बस का कंटेनर से एक्सीडेंट हो गया जिसमें बस के कंडक्टर बस से नीचे गिर कर कंटेनर के टायरों के निचे आने से कंडक्टर निवासी बांसवाड़ा राजस्थान की मौके पर ही मृत्यु हो गई बाकी कोई यात्री घायल नहीं हुआ है ।