उज्जैन महाकाल दर्शन करने महाराष्ट्र के अकोला निवासी राहुल साहू पत्नी कस्तूरी और भाई हर्षल के साथ आए थे । दर्शन करने के बाद पूरा परिवार यादव धर्मशाला में रुक गया था यहां पर रविवार रात में अज्ञात बदमाश धर्मशाला में घुसा और राहुल की पत्नी कस्तूरी साहू के सिरहाने रखे बैग को उठाया और उसमें से सोने की अंगूठी सोने की चेन, सोने की झुमकी और बच्चे का लॉकेट निकाल लिया । चोरी गए सोने के आभूषण लगभग 3 तोला वजनी थे ।
राहुल साहू ने बताया कि तड़के 3 बजे जब पत्नी कस्तूरी की नींद खुली तो उसके सिर के पास रखा बैग गायब था आसपास तलाश करने पर बैग मिल गया लेकिन उसके अंदर रखे सोने के आभूषण गायब थे । चोरी की जानकारी धर्मशाला प्रबंधन को दी तो सीसीटीवी फुटेज देखे गए जिसमें एक बदमाश बैग उठाकर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है । पुलिस चोरी का मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है ।
चोरी लाइव ।