मध्य प्रदेश के भोपाल में डांस करते हुए एक अधिकारी की मौत हो गई। वीडियो में दिख रहा है कि डाक परिमंडल ऑफिस में असिस्टेंट डायरेक्टर सुरेंद्र कुमार दीक्षित ‘बस आज की रात है जिंदगी, कल हम कहां, तुम कहां…’ गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं, तभी वे गिर जाते हैं। साथी उन्हें उठाने की कोशिश करते हैं पर वे नहीं उठ पाते।
भोपाल में 13 से 17 मार्च के बीच डाक विभाग ने 34वां डाक नेशनल हॉकी टूर्नामेंट कराया था। मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में 17 मार्च को फाइनल खेला जाना था। इससे पहले 16 मार्च की रात में विभाग के ऑफिस कैंपस में ही सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। इसमें विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सेलिब्रेट कर रहे थे। दीक्षित भी साथियों के साथ डांस कर रहे थे।
सहायक निदेशक (तकनीकी) के पद पर कार्यरत सुरेंद्र कुमार दीक्षित 55 साल के थे।
सुरेंद्र कुमार दीक्षित ने साथियों के साथ ‘बस आज की रात है जिंदगी, कल हम कहां तुम कहां…’ पर डांस करने लगे। आखिरी में अचानक जमीन पर गिर गए। साथियों ने उन्हें संभाला, लेकिन वे उठे नहीं। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट्स में बताया गया कि कार्डियक अरेस्ट से उनकी मौत हुई है। 16 मार्च का वीडियो अब वायरल हुआ है ।
दीक्षित डाक विभाग में सबसे छोटे पद ग्रामीण डाक सेवक से सहायक निदेशक तक पहुंचे थे।
वीडियो ।