उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में आज क्रिकेटर उमेश यादव ने दर्शन किए । एक माह के अंदर भारतीय टीम के करीब आधा दर्जन खिलाड़ी बाबा महाकाल के दर्शन कर चुके हैं। आज सोमवार को भारतीय क्रिकेटर उमेश यादव महाकाल मंदिर पहुंचे। वे यहां सुबह 4 बजे होने वाली भस्म आरती में शामिल हुई। भस्म आरती के बाद वे गर्भगृह में पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा महाकाल का जल एवं दूध से अभिषेक किया। मंदिर समिति के नियम अनुसार उन्होंने धोती व सोला पहन रखा था। मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल से प्रार्थना की है कि देश दुनिया में सुख शांति बनी रहे और बाबा महाकाल सब की मनोकामना पूर्ण करें।