बेरिकेट् से गर्भ गह तक आने के लिए आवाज लगाती श्रद्धालु महिला ।
बेरिकेट् कूदते महिला श्रद्धालु।
बेरिकेट्स कूदते हुए महिला को समझाते पुलिसकर्मी ।
नंदीहाल पारकर गर्भ गृह के गेट पर फिर पुलिसकर्मियों ने रोका ।
लेकिन अंततः मिल गई महाकाल को एक लोटा जल अर्पित करने की अनुमति ।
महाकाल मंदिर के दर्शन करने के लिए आई एक महिला श्रद्धालु ने मंदिर में हंगामा कर दिया । महिला श्रद्धालु शिवलिंग को जल अर्पित करना चाहती थी । 60 वर्ष से भी अधिक उम्र की महिला ने बेरिकेट्स उलांघा और नंदी हाल पार करते हुए सीधे गर्भगृह के गेट पर पहुंच गई। इस दौरान मंदिर कर्मचारी और पुलिसकर्मीयों ने बहुत समझाने का प्रयास किया लेकिन महिला महाकाल को सिर्फ एक लोटा जल अर्पित करना चाहती थी । महिला की जिद् और शिव भक्ति का मंदिर के कर्मचारी और पुलिस सुरक्षाकर्मियों ने भी सम्मान किया और आखिरकार महिला को महाकाल के गर्भगृह से दर्शन करवाए और महिला श्रद्धालु ने महाकाल को जल अर्पित किया। महाकाल को जल अर्पित कर महिला भी खुश हुई । हालांकि महिला कहती रही की पैसा देकर महाकाल को जल अर्पित करना मेरी ताकत नहीं है ।
विडिओ ।