संभ्रांत परिवारों के सदस्यों के लिए शहर के मध्य में स्थापित माधव क्लब अब शराब खोरी का अड्डा बन चुका है । माधव क्लब में कुल 836 सदस्य हैं लेकिन वर्तमान समय में 150 से 200 लोग ही माधव क्लब में आते हैं। संभ्रांत परिवार के अन्य सदस्यों ने माधव क्लब से दूरी बना ली है । इसका कारण है रोज शाम ढलते ही क्लब में शराब खोरी होना । माधव क्लब में स्विमिंग पूल है टेनिस कोर्ट है इसके अलावा मनोरंजन एवं खेल के कई साधन उपलब्ध है इसके बाद भी सदस्य परिवारों के साथ नहीं आते हैं ।
माधव क्लब के सचिव पद के लिए कल 19 मार्च रविवार को चुनाव होना है सचिव पद के लिए क्लब के 2 सदस्य मैदान में है इस बार क्लब के सदस्यों ने परिवर्तन का मन बना लिया है । क्लब के सदस्यों का मानना है कि परिवर्तन कर क्लब को पारिवारिक स्वरूप दिया जाएगा ।