मध्यप्रदेश के शिवपुरी से राजस्थान के करौली में कैला देवी माता के दर्शन के लिए पैदल निकले 17 यात्रियों का दल आज सुबह चंबल नदी पार करते समय गहरे पानी में जाने से डूब गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीम ने 9 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन 8 यात्री पानी में डूब गए। जिसमें से 4 के शव बरामद कर लिए गए हैं। ऐसी भी खबर आ रही है कि नदी में मगरमच्छ के हमले के कारण यह हादसा हुआ है ।
मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमा पर सबलगढ़ में यह हादसा आज सुबह हुआ है । इस हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने संज्ञान लेते हुए दुख जताया है ।