बड़नगर। नगर में काफी समय से चोर बदमाश सक्रिय हैं और रह-रहकर वारदातें करते रहते हैं लेकिन इनका कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल रहा हैं।
बीते दिनों ही कोर्ट चौराहे स्थित तीन-चार दुकानों में रात्रि को चोरों ने धावा बोलकर चोरी को अंजाम दिया था। इस दौरान बदमाश सीसीटीवी कैमरे में भी नजर आ रहे थे वहीं गंधर्व तलाई क्षेत्र में एक विधवा महिला के मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया था मगर आज तक उनका भी कोई पता तक नहीं लगा।
इसी क्रम में मंगलवार की रात्रि को नूरिया खाल के समीप पलवा हाउस के नीचे स्थित मोटर वाइंडिंग की दुकान का ताला तोड़कर व शटर उचकाकर अज्ञात चोरों ने मोटर वाइंडिंग के नए 80 किलो तार तथा दुकान में रखा दो से तीन क्विंटल स्क्रैप चोरी कर ले गए। दुकान मालिक महेश पिता शिवनारायण पाटीदार निवासी ग्राम अमला ने पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए लगभग दो से ढाई लाख रुपए की चोरी होना बताया। इसी तारतम्य में मंगलवार को झलारिया के किसान फकरु पिता शकरू ने पुलिस को एक आवेदन देकर बताया कि कोर्ट चौराहे के समीप अंगूर के ठेले से अंगूर खरीदने के दौरान स्कूटी पर बैग में रखे चार लाख रुपए अज्ञात बदमाश निकाल ले गया। पलक झपकते ही गायब हुए लाखों रुपए से भरे बैग के मामले में पुलिस जानकारी जुटा रही हैं।