उज्जैन  सांसद अनिल फिरोजिया ने केंद्र सरकार से उज्जैन वासियों को एक बड़ी सौगात दिलाने की पहल की है ।
उज्जैन सांसद श्री फिरोजिया ने आज देश के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी से मुलाकात की और उज्जैन लोकसभा क्षेत्र में सैनिक स्कूल प्रारंभ करने के लिए एक मांग पत्र भेंट किया । श्री फिरोजिया की इस मांग पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सांसद अनिल फिरोजिया को आश्वस्त करते हुए शीघ्र ही उज्जैन में सैनिक स्कूल प्रारंभ करने के लिए आश्वस्त किया है । सांसद फिरोजिया दिल्ली दौरे पर हैं और रक्षा मंत्री से आज ही उन्होंने भेंट की है ।