शहर के थाना माधवनगर क्षेत्र अंतर्गत फ्रीगंज क्षेत्र स्तिथि घटकरपर मार्ग समीप ट्रेडिंग कंपनी के कार्यालय पर भारत सरकार के डायरेक्टरेट जनरल ऑफ GST इंटेलिजेंस की छापा मार कार्रवाई हुई है। टीम आज दोपहर अचानक उस वक़्त पहुँची जब दिल्ली से ग्वालियर होते एक ट्रॅक MP 07HB 5400 में माल लोड होकर सपन ट्रेडिंग कंपनी पर उतर रहा था। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार ट्रक में तानसेन पाउच के पैकेट थे और ये पूरा मामला GST में गड़बड़ी को लेकर हो सकता है।
हालांकि मौके पर पहुँची GST टीम कार्यालय का गेट लॉक कर व शटर लगाकर कार्रवाई को अंजाम दे रही है जीएसटी टीम की गाड़ी गुजरात पासिंग है । कार्रवाई करने आए टीम के अधिकारियों ने कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया ।