पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन उज्जैन शहर में 4 अप्रैल से शुरु होगा। यह कार्यक्रम 11 अप्रैल तक चलेगा । बड़नगर रोड पर होने जा रहे इस महाआयोजन में लाखों लोगों के आने का अनुमान है। यही कारण है कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यहां व्यवस्थाएं वृहद स्तर पर की जा रहीं हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के लिए विशाल डोम और पंडाल बनाने की तैयारी शुरु कर दी गई है। कथा स्थल पर कई एकड़ों में डोम और पंडाल लगाया जाएगा।

यह आयोजन बड़नगर रोड पर किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियां देखने खुद कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा उज्जैन आए थे। उन्होंने कथा स्थल एवं भोजनशाला स्थान का निरीक्षण किया था । कथा का आयोजन विठ्ठलेश सेवा समिति उज्जैन द्वारा कराया जा रहा है ।

5 लाख वर्ग फिट में लकड़ी से बनेगा मुख्य पंडाल गर्मी से राहत के लिए लगेंगे फव्वारे ।
उज्जैन में पहली बार होने जा रही पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के लिए नया प्रयोग भी समिति द्वारा किया जा रहा है। यहां पहली बार बंगाली पैटर्न में लकड़ी का पांडाल बनेगा। श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत के लिए पंडाल में पानी के फव्वारे भी लगाए जाएंगे। भव्य एवं वृहद स्तर पर बन रहे पंडाल में 6 लाख श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था रहेगी । कथा स्थल पर भव्य भोजनशाला भी बनाई जा रही है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन भोजन कर सकेंगे। कथास्थल पर बड़े पैमाने पर पार्किंग का स्थान भी बनाया जा रहा है। पंडाल में एक छोटा हॉस्पिटल भी बनाया जाएगा। कथा का समय 2 बजे से 5 बजे तक होगा ।