भारतीय क्रिकेटर नीतीश राणा ने भगवान महाकाल के दर्शन पत्नी सांची मारवाह के साथ किए। दोनों पति-पत्नी ने महाकाल का पूजन-अर्चन गर्भगृह से किया।क्रिकेटर नितीश राणा की पत्नी भी पैशे से फेमस इंटीरियर डिजाइनर है ।
नितीश राणा एक भारतीय प्रथम श्रेणी क्रिकेट खिलाड़ी है जो आईपीएल एवं घरेलू क्रिकेट दिल्ली के लिए खेलते हैं। नितीश बाएं हाथ के बल्लेबाज है।