उज्जैन जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बीती रात एक खेत में अचानक आग लगने से खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई ।

पूरा मामला उन्हेल थाना क्षेत्र में पिपलिया डाबी गांव निवासी  किसान शोभाराम बंजारा के खेत का है । किसान का खेत लसूड़िया गांव में है यह आग संभवत शॉर्ट सर्किट से लगी थी ऐसा माना जा रहा है । किसान के खेत में लगी आग से लाखों रुपए की खड़ी हुई गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गयी । आग की लपटे दूर-दूर तक उठती देख भारी संख्या में ग्रामीण दौड़कर खेत की तरफ आए और खेत से आग को बुझाने का प्रयास भी किया लेकिन पूर्ण इंतजाम नहीं होने के कारण आग नहीं बुझा सके और फसल पूरी तरह जल चुकी थी ।

वीडियो लाइव ।