मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आज सुबह उज्जैन पहुंचे, उज्जैन पहुंच कर श्री मिश्रा ने महाकाल के दर्शन किए दर्शन के बाद गृह मंत्री मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव की माताजी के देहांत पर उनके निवास पर पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित की। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चर्चा में कहा कि कल रात महू में जो घटना हुई है इस पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवाही की जाएगी। आपने कहा कि कांग्रेस इस पूरे मामले में राजनीति कर रही है। यह मामला बेहद संवेदनशील है। कांग्रेस को जनहित के मुद्दों पर बात करनी चाहिए । उज्जैन भेरूगढ़ जेल में हुए गबन के मामले में कहा कि निष्पक्षता से जांच कराई जा रही है सभी को न्याय मिलेगा और दोषियों पर कार्रवाई होगी । आपने कहा कि मामले की पूरी जांच रिपोर्ट कल तक मेरे पास आ जाएगी ।