आज सुबह महाकाल की भस्म आरती में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की पत्नी श्रीमती राधाबाई खड़गे ने परिवार के सदस्यों के साथ दर्शन किए। दर्शन के बाद श्रीमती खड़गे ने गर्भ गृह से पूजन आरती की। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के परिवार ने आम श्रद्धालुओं की तरह महाकाल मंदिर के दर्शन किए। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के परिवार के उज्जैन आगमन की खबर उज्जैन के कांग्रेसियों को भी नहीं लगी। महाकाल दर्शन के दौरान उज्जैन से कोई भी कांग्रेस नेता या महिला कांग्रेस नेत्री मौजूद नहीं थे ।