उज्जैन विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की भस्म आरती में आज सुबह शामिल हुए अभिनेता मनोज जोशी ।
उज्जैन में विक्रम नाट्य समारोह का शुभारंभ आज से हो रहा है जो कि 14 से 21 मार्च तक चलेगा। और विक्रम नाट्य समारोह में चाणक्य की प्रस्तुति होगी जिसमें अभिनेता मनोज जोशी द्वारा अभिनीत किया जाएगा ।
चाणक्य की प्रस्तुति के लिए आये मुकेश जोशी प्रातः 4 बजे भस्मार्ती में शामिल हुए उन्होंने कहा की भस्मारती में बहुत ही दिव्य अनुभूति हुई है,मेरे आराध्य महाकाल है,मेने पूरा रुध्र पाठ व रुद्राभिषेक किया । बाबा महाकाल से उन्होंने परिवार व राष्ट्र की प्रगति की कामना की । श्री जोशी ने कहा कि मैंने अपने लिए कुछ नहीं सबके लिए सब कुछ मांगा है । फिल्म हेरा फेरी में कचरा सेठ के अभिनय से मनोज जोशी को काफी पहचान मिली थी।