उज्जैन ।
परंपरा अनुसार प्रतिवर्ष रंग पंचमी पर्व पर भगवान महाकाल की ध्वज गैर निकाली जाती है। रविवार शाम को यह गैर महाकाल मंदिर से शुरू हुई। इस गैर से पहले सभा मंडप में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने ध्वज पूजन किया। यहां मंदिर के पंडे पुजारियों ने मंत्र उच्चारण किए । विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में पंडित पुजारी और जनप्रतिनिधियों ने परंपरा अनुसार शस्त्र प्रदर्शन किया। महाकाल मंदिर के सभा मंडप में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव के साथ ही मंदिर के पुजारीयों ने शस्त्र प्रदर्शन किया। महाकाल गैर में महाराष्ट्र से भी कलाकार बुलवाए गये। रविवार शाम को महाराष्ट्र से आए कलाकारों ने गैर में शामिल होकर वाद्य यंत्रों की आकर्षक प्रस्तुति दी। इसके साथ ही उज्जैन सहित आसपास के जिलों के बैंड ने संगीत से समा बांधा।