आज शनिवार सुबह महाकाल की भस्म आरती हुई। महाकाल की भस्म आरती में महाकाल को कोटीतीर्थ कुंड के जल एवं सुगंधित द्रव्यों से स्नान कराया गया। स्नान के बाद पंचामृत अभिषेक पूजन किया गया । पूजन के बाद महाकाल की भस्म आरती की गई । आज महाकाल ने साकार रूप में भक्तों को दिए दर्शन ।