उज्जैन जिले बड़नगर के ग्राम बंग्रेड में मंगलवार धुलेंडी के पर्व पर चार दिवसीय मेले की शुरुआत हुई आसपास ग्रामीणों की मन्नत पूरी होने से भेजूं चौक में 13 मंत्रियों ने थाना के निकट करीब 25 फीट ऊंचे मचान पर लगी हुई बल्ली से बंद कर हवा में गल घूमे वहीं 200 से अधिक महिला और पुरुषों ने जलते अंगारों पर मन्नत मांगी । मान्यता है कि यहां हर तरह की मन्नत पूरी होती है ।

इसी तरह होली के पावन पर्व पर ग्राम रुनीजा से 3 किलोमीटर दूर गजनी खेड़ी में नंगे पैर धधकते अंगारो पर चलकर ग्रामीणों ने अपनी मन्नत पूरी की छोटे-छोटे बच्चों द्वारा भी नंगे पैर से मां भगवती की आराधना की गयी ।