नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा 12 मार्च रविवार को रंगपंचमी के अवसर पर ‘‘नगर गैर’’ का आयोजन किया जाएगा। महापौर मुकेश टटवाल ने शहरवासियों से रंगपंचमी पर निकलने वाली रंगारंग गैर में सम्मिलित होने के लिए शहरवासियों से अपील की है।
महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि नगर में सौहार्द उत्साह, उमंग और रंगो से भरे रंगपंचमी पर नगर निगम द्वारा नगर गैर का आयोजन किया जा रहा है, गैर महाकालेश्वर मंदिर से गोपाल मंदिर तक निकलेगी, गैर का शुभारंभ ध्वज पुजन कर किया जाएगा, गैर में फायर फायटर, पानी के टैंकर इत्यादी शामिल होगे तथा हर्बल रंगो का उपयोग किया जाएगा, गोपाल मंदिर पढ़ाव स्थल पर गैर में शामिल नागरिकों का रंग गुलाल से स्वागत किया जाएगा एवं फायर फायटर एवं पानी के टैंकरो द्वारा पानी की बौछार की जाएगी।
गुरूवार को महापौर मुकेश टटवाल ने गैर के सफल आयोजन के लिए एमआईसी सदस्यों, झोन अध्यक्षों, पार्षदों, जनप्रतिनिधियों एवं निगम अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए की जाने वाली तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में महापौर मुकेश टटवाल ने कहां कि गैर का शुभारंभ सांधु-संतो की उपस्थिति में ध्वज पूजन कर किया जाएगा, तत्पश्चात् गैर प्रारंभ होगी, गैर में विभिन्न समाज, सामाजिक संस्था, संगठनों द्वारा गैर का स्वागत किया जाएगा एवं गैर में पानी के टेंकरों के माध्यम से रंगबिरंगी बौछारे की जाएगी।